लखनऊ : राजधानी में 46 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, लविवि में बीएड एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय, 34 करोड़ के बजट से होगी परीक्षा
लखनऊ (डीएनएन)। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2016 के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ आवेदन आए हैं। इस बार 3 लाख 5 हजार 34 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि पिछले साल 2, 37, 205 आवेदन आए थे। इस वर्ष परीक्षा में लखनऊ से कुल 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनके लिए लखनऊ में 46 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यह निर्णय शुक्रवार को बीएड एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक में लिया गया।बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश से तीन लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए प्रदेश में छह सौ केंद्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया। सभी शहरों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीएड संयुक्त की प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा 22 अप्रैल को होनी है, उसी दिन विश्वविद्यालय में भी परीक्षा है। ऐसे में यहां जगह की कमी होगी। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि इस बार इंटर कॉलेजो में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं जिन कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है वहां भी केंद्र बनाया जाएगा। इससे स्टूडेंट्स को भी दिक्कत न हो। इसके अलावा परीक्षार्थियों की संख्या के कारण इस बार एक परीक्षा के शहरों में भी वृद्धि की गई है। इस बार आजमगढ़ को भी शामिल किया गया है। प्रदेश में लखनऊ समेत 16 शहरों में परीक्षा होगी।
वर्ष 2016 की बीएड संयुकत प्रवेश परीक्षा के लिए 34 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। बीएड एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मंजूरी भी दे दी गई। विश्वविद्यालय के जानकारों की मानें तो पिछली बार के मुकाबले यह एक तिहाई ज्यादा है। पिछले साल एक लाख 83 हजार परीक्षार्थी थे जिसके लिए 21 करोड़ रुपए का बजट था। लेकिन इस बार छात्र संख्या तीन लाख होने के कारण बजट में वृद्धि की गई है। फिलहाल 15 मार्च को होने वाली वित्त समिति की बैठक में यह बजट रखा जाएगा।