महराजगंज: साक्षर भारत मिशन के तहत बीस मार्च को 653 परीक्षा केंद्रों पर साक्षरता परीक्षा होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा सुबह दस बजे से सांय पांच बजे तक होगी। जिसमें परीक्षार्थी तीन घंटा अपना परीक्षा दे सकेगा। केंद्र व्यवस्थापक के रूप में प्रधानाध्यापक, जबकि प्रेरक कक्ष निरीक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। यह जानकारी डायट प्राचार्य केसी भारतीय ने दी। उन्होंने बताया परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता बनाएं रखने के लिए समस्त एनपीआरसी, एबीआरसी, समन्वयक तथा खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के लोक शिक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। प्रधानाध्यापकों की उपस्थित अनिवार्य होगी। अनुपस्थित होने पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि 90 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 61815 नव साक्षर पंजीकृत हैं। जो परीक्षा में सम्मिलित होंगे। केंद्रीय मूल्यांकन का कार्य 21 मार्च से 12 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की देख रहे में होगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...