हरदोई, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीइटी अंक पत्र में गड़बड़ी पर 66 शिक्षक शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से चल रही उठापटक के बाद आखिरकार सोमवार को उनकी बर्खास्तगी पर मोहर लग गई है। अगस्त 2014 में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हुए इन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के टीइटी अंक पत्रों का अभी हाल में ही आन लाइन सत्यापन कराया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया था और कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी, उर्दू आदि बैच की प्रदेश में 10 हजार की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 315 शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती हुई थी। 2011 टीइटी के आधार पर अगस्त 2014 में इन सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि टीइटी 2011 के अंक पत्रों का आन लाइन सत्यापन कराया गया। जिसमें जनवरी 2016 को 45 तथा फरवरी 2016 को 21 शिक्षक शिक्षिकाओं को चेतावनी देते हुए जवाब मांगा गया था और सभी को सुनवाई के लिए भी बुलाया गया था लेकिन यह 66 शिक्षक शिक्षिकाओं ने कोई संतोषनजक जवाब नहीं दिया और उसी पर इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी के बारे में बीएसए डा. मिश्रा ने बताया कि हरपालपुर ब्लाक के रमपुरा प्राथमिक विद्यालय के अशोक कुमार, मिश्रनपुरवा के प्रमोद कुमार, महसूलापुर के मनोज कुमार, लूलामऊ द्वितीय के मोहन ¨सह, वारी के सुरेंद्र ¨सह, टिकार के विवेक कुमार यादव, मस्तापुर के मनोज कुमार, बरान के प्रेमकुमार, कीर्तियापुर के माधवेंद्र ¨सह, टोडरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पीलामहुआ के पुष्पेंद्र, संडीला के महमूदपुर की रीता ¨सह, घुटेहना की बने ¨सह, मदारपुर के जसवीर ¨सह, हरियावां के कुल्लही की भावना कुलश्रेष्ठ, सांडी के नोनखारा के कुलदीप मिश्रा, भरखनी के बड़ागांव के श्याम ¨सह, बिलग्राम के कुंदरौली की संगीता, टड़ियावां के महुआ चाचर की पूनम कुमारी, बावन के महरेपुर की निशा ¨सह और शेखपुर बावन के ब्रजेंद्र ¨सह, कोथांवा के कुडरी की सुरेखा, बेंहदर के मढि़या के सौरभ सचान, मौलवीखेड़ा के योगेंद्र ¨सह, भरावन के मंडलौली के रामगोपाल ¨सह, पिहानी के पिपरी की वीना वर्मा और कौड़ा के शिवकुमार, कोथावां के मालपुर के अर¨वद कुमार और मनिकापुर के महेंद्र पाल शामिल हैं। इसी तरह बेंहदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय तुरुनारुद्र के सहायक अध्यापक हरवीर ¨सह, सर्वे के सुनील ¨सह, मडिलहा के मनोज कुमार, महमूदपुर लालता के उमेश चंद्र यादव, बिलग्राम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सखेड़ा की कुमारी नीरज यादव, भरावन के कुकरा के रघुराज ¨सह, महुआ डांडा के गीतन ¨सह, महसुआ के दिनेश कुमार, अहिरोरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय खद्दीपुर के दिनेश चंद्र और कुचौरा के हरेंद्र पाल ¨सह, टोडरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुसमा के प्रवीन कुमार, मझिला के राजीव कुमार, मझौची के अर¨वद कुमार, माधौपुर के राघवेंद्र ¨सह और कुचीखेड़ा के हरी ¨सह बछौर भी शामिल हैं। सांडी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुलिया के विनय कुमार, बहेलियन पुर के शिवकुमार, कुशलपुरवा के हरवीर ¨सह, रजानीखेड़ा की शशि यादव, महितापुर के प्रेम ¨सह, सेमरिया के धर्मवीर ¨सह, भरखनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुंडेर की सुशीला कुमारी, कुंवरपुर के यतेंद्र, रामपुर लाल की पारुल बघेल, मल्लावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मीर नगर की सपना, हरियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर बिनौरा की ललिता यादव और शाहजाद नगर की ममता ¨सह को शामिल हैं। बीएसए ने बताया कि इन सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।