#BREAKING देवरिया-जिले के 75 शिक्षकों को BSA ने किया निलंबित,30 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश,पूरे जिले में टीम बनाकर की गई छापेमारी
देवरिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित टीमों द्वारा औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 75 शिक्षक निलम्बित,35 शिक्षको से स्पष्टीकरण तलब
जागरण संवाददाता, देवरिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को गठित दस टीमों ने विकास खंड बनकटा के अलग-अलग विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 75 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने टीम की रिपोर्ट पर अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करते हुए 35 शिक्षकों पर स्पष्टीकरण की कार्रवाई की है। इसको लेकर शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। 1बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को सुबह कार्यालय बुलाकर विकास खंड बनकटा के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सभी टीमें विद्यालय पर पहुंच गई। कहीं विद्यालय बंद मिले तो कहीं पर व्यापक खामियां मिली। वहीं अधिक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। टीम ने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी।1 बीएसए ने रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद अनुपस्थित सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया। 35 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया। टीम में बीईओ बैतालपुर, भटनी, सलेमपुर, देवरिया सदर, पथरदेवा, लार, रुद्रपुर के अलावा जिला समन्वयक शिवशंकर मल्ल, ज्ञानेंद्र सिंह व ओपी शर्मा शामिल रहे।