मानदेय नहीं मिला तो आर-पार का संघर्ष करेंगे प्रेरक
जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महाराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक में साक्षर भारत मिशन के तहत नियुक्त प्रेरकों को पिछले दो साल से मानदेय नहीं मिल रहा है जिससे वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। प्रेरकों ने शासन -प्रशासन से मानदेय की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनके बकाए मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
लक्ष्मीपुर के 96 ग्राम पंचायतों में महिला और पुरुष की नियुक्ति लोक शिक्षा समिति द्वारा प्रेरक पद पर की गयी है।
मगर उन्हें दो साल से मानदेय नहीं मिल रहा है। प्रेरक संघ के ब्लाक अध्यक्ष
सूर्यमन वर्मा, महेंद्र यादव, रामनरेश, चरण ¨सह, सुरेन्द्र चौधरी,
जीतेन्द्र, शकुंतला, माया, सुमन, अनीता, रमेश, रंजू, हरीश पाण्डेय, प्रभाकर
मिश्र, सूर्य प्रकाश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि बकाए मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जाय। जिससे उनकी आर्थिक संकट दूर हो सके। यदि
ऐसा नहीं हुआ तो प्रेरक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस संबंध में ब्लाक समन्वयक साधना ने बताया कि प्रेरकों के बकाया मानदेय के लिए विभाग को अवगत करवा दिया गया है। बजट आते ही मानदेय का भुगतान हो जायेगा।