बदायूं : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल उत्सव मनाकर वितरित किया जाएं
बदायूं । प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो गईं। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों को परिषदीय विद्यालयों की ओर आकर्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने पहली बार बच्चों समेत अभिभावकों को भी सम्मानित किए जाने का फरमान जारी किया है। शुक्रवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस में बेसिक शिक्षा सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय उत्सव मनाकर छात्र-छात्रओं को परीक्षाफल वितरित किए जाने का निर्देश दिया है।
परिषदीय विद्यालयों की अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों का भी रुझान इस ओर से हटता जा रहा है। इसी का कारण है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रहती है। उन्हें विद्यालयों की आकर्षित करने व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को विद्यालय उत्सव मनाए जाने का निर्देश दिया गया है।
जिसके अंतर्गत 30 मार्च को जिले के सभी विद्यालयों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों को भी न्योता दिया जाएगा। इस मौके पर पढ़े बेटी-बढ़े बेटी, नारी सशक्तिकरण आदि पर कार्यक्रम भी होंगे। विद्यालय में ज्यादा उपस्थिति और बेहतर परीक्षाफल प्राप्त वाले छात्र-छात्रओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा।
विभागीय जिम्मेदार ग्रामीणों को परिषदीय विद्यालयों में संचालित योजनाओं के बारे में बताएंगे। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में कम से कम एक विद्यालय में विद्यालय उत्सव मनाए जाने का निर्देश दिया था। जिसके आधार पर सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया जा रहा है।