बाराबंकी : एबीआरसी को महंगा पड़ा विद्यालय का ताला तोड़ना, ग्राम प्रधान पति ने जमकर लगाई फटकार
डेली न्यूज़ नेटवर्कसिद्धौर (बाराबंकी)। विकास खंड बनीकोडर के एक विद्यालय का ताला तोड़ना एबीआरसी को भारी पड़ गया। ताला तोड़ने की खबर पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति ने एबीआरसी को जमकर फटकार लगाई। जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही है। आज शिक्षक संघ की प्रदेश व्यापी हड़ताल थी। उसी के चलते प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ के प्रधानाध्यापक जयहिन्द सिंह और सहायक अध्यापक विकास द्विवेदी विद्यालय नहीं आए। करीब 10 बजे जब स्कूली बच्चे परीक्षा देने पहुंचे तो स्कूल में ताला बन्द देखकर बाहर खेलने कूदने लगे। गांव के ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना ग्राम प्रधान को देनी चाही तो उनका मोबाइल बंद था। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एबीआरसी प्रमोद वर्मा बनीकोडर को दी।
सूचना मिलते ही एबीआरसी क्षेत्रीय एनपीआरसी को अपने साथ लेकर प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ पहुंच गए। विद्यालय में ताला बन्द देखकर उन्होंने ग्रामीणों से एक बेलचा मंगवाया और कमरों के ताले तोड़ डाले । इसी बीच इसकी जानकारी ग्राम प्रधान पति जमुना सिंह को हुई तो विद्यालय वह पहुंच गए। उन्होंने सैंकड़ों ग्रामीणों के सामने एबीआरसी व एनपीआरसी दोनों को जमकर फटकार लगाई। काफी देर तक जमकर लताड़ने के बाद प्रधान पति कुछ शांत हुए। इसके बाद इन अधिकारियों ने पड़ोस के एक विद्यालय के शिक्षक को बुलाकर किसी तरह से बच्चों की परीक्षा संपन्न करवाई।
वैसे एबीआरसी का कहना था कि मैने ताला नहीं तोड़ा था चाभी से ताला खोला गया था। जबकि ग्राम प्रधान पति का कहना था कि शिक्षक होने के बाद भी इन लोगो ने विद्यालय का ताला तोड़कर गलत कार्य किया है।