बदायूं: एमडीएम न बांटने पर सभासद से स्पष्टीकरण, प्रधानाध्यापक पर ही सहयोग न करने का आरोप
बदायूं । शहर के परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन न बांटे जाने की खबर जागरण में प्रकाशित होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया है और एमडीएम न बनवाने वाले सभासद को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस प्राप्त होने पर संबंधित सभासद ने बेसिक शिक्षा को स्पष्टीकरण देते हुए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर एमडीएम संचालन में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। जिसपर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
दूर-दराज के गांवों में बने परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन न बनने की शिकायत विभाग को अक्सर ही प्राप्त होती रहती है। विभाग के जिम्मेदार भी दूर के विद्यालय होने की वजह से वहां निरीक्षण करने को नजरअंदाज करते हैं। जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। विभागीय जिम्मेदारों की दलील होती है दूर के विद्यालय हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र के विद्यालय कबूलपुरा प्राथमिक विद्यालय नंबर एक व दो में तक बच्चों को भोजन न दिए जाने की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने सभासद से स्पष्टीकरण मांगा। सभासद ने भी नोटिस मिलने के तुरंत बाद जवाब भी दे दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते संचालन नहीं किया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन की जिला समन्वयक हिना खान ने बताया कि सभासद ने स्पष्टीकरण का जवाब दे दिया है। जिसमें प्रधानाध्यापक पर ही सहयोग न करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी जांच कराने के बाद संचालन शुरू कराया जाएगा।