बदायूं : व्यवस्था सुधारने को विद्यालयों में दौड़े जिम्मेदार अफसर
बदायूं : वार्षिक परीक्षाओं में खामियां उजागर होने के बाद शुक्रवार की परीक्षा में व्यवस्थाएं सुधारने को बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार विद्यालयों में दौड़े। वहीं छात्र-छात्रओं के पास-पास बैठकर व एक-दूसरे की उत्तरपुस्तिकाओं में झांककर अपनी उत्तरपुस्तिका लिखने पर प्रधानाध्यापकों की फटकार लगाई गई। कहीं ब्लैक बोर्ड पर कुछ
लिखा होने पर सुधार करने की चेतावनी दी। पिछले दिनों की परीक्षाओं में कम पड़े प्रश्न पत्रों को देखते हुए पहले से ही न्याय पंचायत पर पर्याप्त प्रश्न पत्रों की व्यवस्था की गई। सभी प्रश्न पत्रों को पैक करके रखा गया। पहली पाली में तीन से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्रओं हुई संस्कृत व उर्दू की परीक्षाओं में आम दिनों की अपेक्षा व्यवस्थाएं सुधरी दिखाई दीं। वहीं सराय फकीर, नवादा आदि प्राथमिक विद्यालयों पर बच्चों को व्यवस्थित रूप से बिठाया गया। एक पंक्ति कक्षा एक तो दूसरी पंक्ति कक्षा दो की थी। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की व्यवस्थाएं सुधारी गई हैं। आगे भी यह सुधार जारी रहेगा।
परीक्षा में आज पहली पाली में सुबह दस बजे से दोपहर बाहर बजे तक कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्रओं की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दोपहर एक बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्रओं की कार्यानुभव शिक्षा की परीक्षा होगी।