इलाहाबाद : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षामित्रों ने जनवरी माह का वेतन न दिए जाने पर जताया आक्रोश
इलाहाबाद : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षामित्रों ने जनवरी माह का वेतन न दिए जाने पर आक्रोश जताया। निर्णय लिया कि जल्द भुगतान नहीं किए जाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
शिक्षक भवन साउथ मलाका में हुई बैठक की अध्यक्षता मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला ने करते हुए कहा कि समायोजित शिक्षामित्रों को जनवरी माह का वेतन लेखा विभाग द्वारा नहीं जारी किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि 18 मार्च तक जनवरी माह का वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। कहा कि लेखा विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर राजकुमार मिश्र, संतोष यादव, सुभाष चंद्र यादव, राजेश गौतम, लाल जी तिवारी, ज्ञानचंद्र, संदीप तिवारी, अरुण सिंह, विकास पांडेय, होरी लाल, विनय, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।