चहारदीवारी ध्वस्त, अराजक तत्वों का अड्डा बना विद्यालय
सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय धौरहरा पूरब डीह की चहारदीवारी ध्वस्त हो गई है, जिसके चलते स्कूल असुरक्षित हो गया है। स्कूल के अंदर आए दिन जानवर घूमने दिखाई देते हैं, छोटे-छोटे बच्चे भी असुरक्षित रहते हैं।
विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण हालांकि वर्ष 2010 में हुआ था, मगर निर्माण में अनियमितता बरती गई और किसी ने ध्यान नहीं दिया, नतीजा यह हुआ कि वह एक छोर पर ढह गई, फिर क्या टुकड़े-टुकड़े में इसका गिरना जारी रहा। वर्तमान में अधिकांश बाउंड्री धराशाई हो चुकी है। दिन में बच्चे पढ़ते अथवा खेलते हैं, तो असुरक्षित रहते हैं, क्योंकि कब कोई जानवर आ जाए कुछ कहा नहीं जा सका है। यही नहीं रात्रि को विद्यालय में चोरी की घटना न हो जाए, इसका भी संभावना बनी रहती है। बिन चहारदीवारी स्कूल प्रांगण चोर-उचक्कों का अड्डा भी बन गया है। अभिभावकों द्वारा कई बार बाउंड्री ठीक कराने की मांग की गई, मगर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन दीक्षित ने कहना है कि बाउंड्री का अधिकांश हिस्सा वास्तव में गिर चुका है, जिसकी सूचना वे लिखित रूप से विभागीय अधिकारी को दे चुके हैं, चहारदीवारी ठीक कराना ऊपर से ही संभव होगा