संतकबीर नगर : बीएसए कार्यालय में शनिवार को 77 को सहायक अध्यापक पद पर तैनाती मिली। इसमें 67 प्रशिक्षु शिक्षक व 10 गणित-विज्ञान विषय के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त किए गए है। सभी को 31 मार्च से पूर्व संबंधित विद्यालयों में कार्य भार ग्रहण करना आवश्यक है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में सुबह से ही अभ्यर्थियों व तीसरे बैच के प्रशिक्षु शिक्षक जुटने लगे। यहां एक बार ऐसा हुआ कि सभी को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सकेगा। बीएसके पहल पर कोरम पूरा कराकर नियुक्ति पत्र तैयार किया गया। पहले 33 महिला फिर 02 पुरुष विकलांग को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त 32 पुरुषों को रोस्टर के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी गई। अंत में गणित व विज्ञान विषय में कआरक्षित पदों दो दिन पूर्व काउंसि¨लग कराने वाले 06 तथा चार अन्य शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दी गई।
-------------
31 तक दर्ज करानी होगी उपस्थिति
- सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को इक्तीस मार्च तक बीआरसी व संबंधित विद्यालय पर उपस्थिति दर्ज कराना होगा। निर्धारित तिथि तक तैनाती न लेने पर मान लिया जाएगा