लखीमपुर-खीरी : मेधावी छात्र, अध्यापक व रसोइए होंगे सम्मानित
डेली न्यूज़ नेटवर्कपलियाकलां-खीरी। प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान के तहत 30 मार्च से स्कूल चल अभियान की शुरुआत की जाएगी ताकि 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जा सके। अभियान मे 30 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर मेलों, गोष्ठियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके मेधावी छात्रों अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों सक्रिय सहयोग देने वाले प्रबंध समिति सदस्यों व अच्छे रसोइयों को सम्मानित भी किया जाएगा। बेसिक स्कूलों में मुख्य सचिव के स्तर से निर्गत आदेश के क्रम मे स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत आमद सुनिश्चित करने के लिए 30 मार्च से अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 30 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर मेलों, गोष्ठियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। रिपोर्ट कार्ड वितरण भी समारोहपूर्वक किया जाएगा। विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थियों, अभिभावकों और विशेषकर मलिन बस्तियों के लोगो के साथ डोर-टू-डोर बैठक करेंगे। जिसमें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षा सत्र के बीच मे भी डाप्ड आउट बच्चों को फिर से स्कूल में लाने का प्रयास किया जाएगा। विद्यालय उत्सव में नायब तहसीलदार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी, बीडीओ व तहसीलदार को भी आमंत्रित किया जाएगा। 31 मार्च तक प्रोन्नति छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में नामांकित कर लिया जाएगा और एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत की जाएगी। अभियान में कक्षा एक व छह में नामांकित नए विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार ने 15 मई के बाद नए शैक्षिक सत्र के लिए नामांकन संख्या के संबंध में विभाग से रिपोर्ट मांगी है।