कुशीनगर: नवीन शैक्षिक सत्र 2016-17 को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी लोकेश एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि इसमें लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत छह से चौदह वर्ष तक के बच्चों का सौ फीसद नामांकन कराया जाना है। इसे लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, परिषदीय शिक्षक व ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगें। अभियान की शुरुआत विद्यालय पर सरस्वती पूजन के साथ सभा कर तथा बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर की जाएगी। इस मौके पर शिक्षक द्वारा जनप्रतिनिधि की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी, जो अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। डीएम ने कहा कि बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया जाएगा। जिन विद्यालयों में बेहतर साफ-सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं होगी वहां प्रधान इसकी व्यवस्था राज्यवित्त व चौदहवें वित्त द्वारा कराएंगें। टूटे फर्श आदि की भी मरम्मत कराई जाएगी। इसमें शिथिलता बरते जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए लालजी यादव ने कहा कि 29 मार्च को रिजल्ट देने के अवसर पर अभिभावकों को भी बुलाया जाए तथा अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली जाए। नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएं, ताकि दूसरे बच्चे प्रेरित हों। 4 से 14 अप्रैल तक शिक्षक घर-घर संपर्क कर बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगें। बीएसए ने कहा कि अगर किसी विद्यालय में मिड डे मिल नहीं बन रहा तो वहां के प्रधान जिम्मेदार होंगे। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र ¨सह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...