बुलंदशहर : हमीदपुर प्राथमिक विद्यालय बना खामियों का अड्डा
सिकंदराबाद(बुलंदशहर): जिन नन्हे-मुन्नों की पढ़ाई और भोजन पर सरकार लाखों-करोड़ों खर्च करके उनके जीवन को सुधारने की कोशिश कर रही है। वहीं, इन परिषदीय विद्यालयों में अनियमितताएं व लापरवाही की इंतहा होती नजर आ रही है। स्कूलों में बच्चे बर्तन धोते व सफाई करते नजर आते हैं तो अध्यापक आराम तलबी करते हुए। यही नहीं नगर क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों में मेन्यू के अनुरूप मिड-डे मील भी बच्चों को मुहैया नहीं कराया जा रहा है।
नगर क्षेत्र के खुर्जा रोड स्थित हमीदपुर परिषदीय विद्यायल में गुरुवार को खामियों का अंबार नजर आया। जहां सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को प्रमुखता दी जा रही है। वहीं, विद्यालय में ये प्रमुखताएं अनियमितताओं की दीवारों में दबी नजर आ रही हैं। स्कूल में बच्चों को दिया जाने वाले पोषणयुक्त मिड डे मील में भी अपार खामियां देखने को मिलीं। गुरुवार को जहां स्कूल में बच्चों को खाने में रोटी, सब्जी युक्त दाल दी जानी थी। उसकी जगह सूखे चावल परोस दिए गए। यही नहीं खाने से पूर्व बच्चों को जिन प्लेटों में खाना परोसा गया। उन्हें बिना किसी स्वच्छता के बच्चों द्वारा ही पानी निकाल कर साफ कर दिया गया। आधी-अधूरी सफाई के बीच बच्चों को उन्हीं थालियों में चावल परोस दिए गए। यही नहीं जब स्कूल के अध्यापकों से इस बाबत परिजनों व अन्य लोगों द्वारा सवाल किए गए। तो अध्यापक उल्टा भड़क पड़े। स्कूल परिसर में लगभग दो घंटे तक हंगामे का माहौल नजर आया।
ये है खाने का मेन्यू
दिन खाना
सोमवार रोटी, सब्जी, जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी का प्रयोग हो
मंगलवार चावल, सब्जी युक्त दाल अथवा चावल सांभर
बुधवार कोफ्ता-चावल, एवं 200 मिली दूध उबला हुआ
गुरुवार रोटी-सब्जी युक्त दाल
शुक्रवार ताहरी जिसमें सोयाबीन की बड़ी का प्रयोग हो
शनिवार चावल-सोयाबीन युक्त सब्जी।