तीन ब्लॉकों के शिक्षकों का फंसेगा वेतन : अब तक नहीं भेजे गए वैरिएशन, लेखाधिकारी ने जारी किया पत्र
लखनऊ (डीएनएन)। राजधानी में बेसिक शिक्षा विभाग के तीन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा परिषदीय विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों को भुगतना पड़ सकता है। कई पत्र भेजे जाने के बाद भी अभी तक सरोजिनी नगर, चिनहट व मोहनलालगंज ब्लॉक का वैरिएशन वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में नहीं भेजा गया। जिससे इन ब्लॉक के शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से होना मुश्किल हो गया है। यह स्थिति तब है जबकि होली का त्योहार भी नजदीक है। ऐसे में वित्त्त एवं लेखाधिकारी जान्हवी मोहन ने गुरुवार को तीनों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को एक बार फिर पत्र जारी करते हुए नाराजगी जताई है।गौरतलब है कि पिछले कई सप्ताह से परिषदीय विद्यालयों एवं एडेड विद्यालयों में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों के आयकर के प्रपत्रों की जांच की जा रही है। आयकर संबंधी समस्त प्रपत्रों का परीक्षण कराना एवं समय से आयकर कटौती करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं नगर शिक्षा अधिकारी की है। लेकिन अभी तक तीन ब्लॉकों के वैरिएशन नहीं भेजे गए। जिससे वेतन भुगतान का मामला फंस गया है।