लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठक प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों में दो की हालत सोमवार को अचानक बिगड़ी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठक प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों में दो की हालत सोमवार को अचानक बिगड़ी गई। बीमार अनशनकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई। जबकि, दो प्रदर्शनकारी अनशन पर डटे हुए हैं। 1उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर लक्ष्मण मेला स्थल पर एकत्र होकर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है। धरने में बारहवें दिन प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर उपेक्षा का आरोप लगाया। भूख हड़ताल के चौथे दिन चित्रकूट की ममता विश्वकर्मा व चंदौली के अभिनव सिंह की हालत अचानक बिगड़ लगी। अनशन पर बैठे दोनों लोगों को उनके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि, अनिल यादव व सुशील पांडेय दोनों अभी भी अनशन पर डटे हुए हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने मांग पूरी कराने के लिए आरपार की लड़ाई का एलान किया। धरने में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, महामंत्री महेंद्र यादव, महासचिव भोलानाथ पांडेय व मुहम्मद फैसल सहित कई लोग उपस्थित रहे।