जौनपुर : पूर्व बीएसए के कब्जे में सीयूजी नंबर, डायट प्राचार्य एसपी सिंह को मंगलवार को प्रभार भी मिल गया, संयुक्त सचिव निहालुद्दीन खां ने छह मार्च को जारी आदेश में बीएसए परमहंस यादव को प्रशासनिक आधार पर तत्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया
जौनपुर: बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे परमहंस यादव का स्थानांतरण हो गया है। डायट प्राचार्य एसपी ¨सह को मंगलवार को प्रभार भी मिल गया है। लेकिन अभी भी सीयूजी नंबर पर पूर्व बीएसए ने कब्जा जमाया है। इससे परिषदीय परीक्षा के संचालन समेत अन्य विभागीय कार्यों में परेशानी हो रही है। वहीं उनके इस प्रयास को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
संयुक्त सचिव निहालुद्दीन खां ने छह मार्च को जारी आदेश में बीएसए परमहंस यादव को प्रशासनिक आधार पर तत्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें निदेशक बेसिक शिक्षा शिविर कार्यालय से संबद्ध कर दिया। जनपद में आदेश आने पहले ही वह खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम को चार्ज देकर अवकाश पर चले गए। लेकिन उन्होंने बीएसए का सीयूजी नंबर उन्हें नहीं दिया। इतना ही नहीं किसी के फोन करने पर वह बात भी करते हैं।
चर्चा है कि वह अपना तबादला रुकवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो यहां तक दावा रहे हैं कि जिले के एक कद्दावर नेता की पहल पर स्थानांतरण स्थगित होने का आश्वासन मिल गया है। शिवपाल यादव के पुत्र की शादी, बहूभोज और समाजवादी विकास दिवस आदि कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण आदेश निर्गत नहीं हो पा रहा है। सच्चाई चाहे जो हो लेकिन उनका चार्ज देने के बाद भी वह सीयूजी नंबर लेकर जाना चर्चा का विषय है।