मुजफ्फरनगर : शिक्षामित्र ने छात्राओं को दिखाई अश्लील क्लिपिंग, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
🌑 बीएसए भी स्कूल पहुंचे, कहा कार्रवाई होगी
🌑 बुड्ढाखेड़ा के सरकारी जूनियर हाईस्कूल की घटना
चरथावल(मुजफ्फरनगर)। शिक्षामित्र की करतूत से शिक्षा के मंदिर की गरिमा तार-तार हो गई। क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव में सरकारी जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षामित्र ने छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो क्लिपिंग दिखा दी, इस पर हंगामा खड़ा हो गया। मामले के तूल पकड़ने पर बीएसए सतेंद्र कुमार ने विद्यालय पहुुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। अभिभावकों की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ने बुधवार को कुछ छात्राओं को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो क्लिप दिखा दी। छात्राओं ने घर जाकर शिक्षामित्र की करतूत के संबंध में परिजनों को बताया। छात्राओं से जानकारी मिलने पर गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर बिरालसी चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुुंच गए। छात्राओं के अलावा आरोपी से भी पूछताछ की गई। ग्रामीणों के गुस्से को देख पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस के साथ अभिभावक भी थाने पहुंच गए। जिसमें मुकेश ने शिक्षामित्र के खिलाफ तहरीर दी। जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतेंद्र कुमार ने भी गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। छात्राओं और ग्रामीणों से बातचीत कर उनका पक्ष सुना। बीएसए ने थाने पहुंचकर शिक्षामित्र से भी पूछताछ की। एसओ शोएब मियां ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। तहरीर मिल गई है।
शिक्षामित्र की करतूत गंभीर मामला है। इस संबंध में विभागीय कारर्वाई की रिपोर्ट बीएसए को भेजी जा रही है। शिक्षामित्र को हटाने का अधिकार ग्राम शिक्षा समिति के अधीन है। प्रस्ताव आने के बाद हटाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
- योगेश कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी।