देवरिया : तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, देवरिया : तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक अंशदायी पेंशन योजना की कटौती करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार संघ के पदाधिकारी व सदस्य सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एकत्र हुए। जहां से जिलाध्यक्ष कै.जितेंद्र ¨सह के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी आवास, सिविल लाइंस व प्रधान डाकघर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी कर मांगों के निस्तारण की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो संघ बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार, 26 अप्रैल को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर प्रदर्शन तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल आदि करने को बाध्य होगा।
प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में रामाशीष यादव, शिवनारायण यादव, महाराणा प्रताप ¨सह, राम प्रभाव ¨सह, ओमेंद्र ¨सह, भानु प्रताप नारायण ¨सह, हरेंद्र बहादुर ¨सह, वासुदेव पांडेय, प्रभुनाथ राय, अर्जुन कुमार दीक्षित, रामशरण यादव आदि मौजूद रहे।