फीरोजाबाद : इधर परीक्षा, उधर आंदोलन, शिक्षाधिकारियों ने पहले ही परीक्षाओं को परीक्षा कार्यक्रम से कराने का आदेश देते हुए कहा है कि शिक्षकों को परीक्षा के दौरान छुट्टी भी नहीं मिलेगी।
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शिक्षकों के प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर शिक्षक ऊहा-पोह की स्थिति में फंसे हैं। हालांकि कई शिक्षक मंगलवार को बसों के द्वारा लखनऊ रवाना हो गए हैं। इधर शिक्षाधिकारियों ने पहले ही परीक्षाओं को परीक्षा कार्यक्रम से कराने का आदेश देते हुए कहा है कि शिक्षकों को परीक्षा के दौरान छुट्टी भी नहीं मिलेगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय आंदोलन लखनऊ में प्रस्तावित है। लखनऊ में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन है, इधर जनपद में 16 मार्च को परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं। इसके बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक जिलाध्यक्ष डा.शौर्य देव मणि यादव के नेतृत्व में मंगलवार की शाम बसों एवं गाड़ियों से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जनपद से आठ बसों के लखनऊ जाने की सूचना है। सभी ब्लाकों के शिक्षक नेता धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लखनऊ गए हैं। वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से भी मांग की है कि आंदोलन को देखते हुए 16 मार्च की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाए।
इधर बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा कार्यक्रम में किसी परिवर्तन के मूड में नहीं है। शासन से मिले निर्देश के तहत परीक्षाएं कार्यक्रम के आधार पर होंगी। इस संबंध में बीएसए डा.बालमुकुंद प्रसाद 15 मार्च को ही एक आदेश भी जारी कर चुके हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी शिक्षक को कोई छुट्टी मान्य नहीं होगी। जरूरत होने पर शिक्षक उनसे छुट्टियां स्वीकृत कराएं।