इलाहाबाद : शिक्षकों ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल की परीक्षाओं का किया बहिष्कार
इलाहाबाद : जिले के डेढ़ हजार शिक्षक बुधवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल की परीक्षाओं का बहिष्कार कर लखनऊ में आयोजित धरने में शामिल हुए। इससे परीक्षा प्रभावित हुई। हालांकि बीएसए का कहना है कि इससे परीक्षा प्रभावित नहीं हुई।परिषदीय स्कूल की परीक्षा जारी है। जिले के तीन हजार 61 स्कूलों में तीन लाख 48 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बुधवार को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश स्तरीय धरना था। इसमें जनपद के डेढ़ हजार शिक्षक उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरने में शामिल होने गए। बड़ी संख्या में शिक्षकों के चले जाने से परीक्षा भी प्रभावित हुई। फूलपुर के लतीसपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों की तैनाती है। ऐसे में प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक परीक्षा से गायब रहे। सहायक शिक्षिका को कक्षा एक से पांच तक की परीक्षा अकेले ही करानी पड़ी। ऐसे ही कई स्कूलों में परीक्षा का हाल रहा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार के मुताबिक शिक्षकों ने प्रदेश स्तरीय धरने की घोषणा पहले ही कर रखी थी। जहां कम शिक्षक थे। वहां पर अगल बगल के स्कूलों के शिक्षकों की डयूटी लगाई गई थी। यही कारण रहा शिक्षकों के जाने के बाद भी परीक्षा बाधित नहीं हुई। उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके नेतृत्व में डेढ हजार शिक्षक लखनऊ पहुंचे थे।