फतेहपुर : कठिन परिश्रम कर परीक्षा देने वाले नौनिहालों को परीक्षाफल दिए गए तो खुशी के मारे झूम उठे
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में साल भर कठिन परिश्रम कर परीक्षा देने वाले नौनिहालों को परीक्षाफल दिए गए तो खुशी के मारे झूम उठे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने की खुशी चेहरे से पढ़ी जा सकती थी।
डीएम के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि बनाया गया था। बुधवार का दिन परिषदीय स्कूलों में खास रहा। भिटौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ललित ¨सह ने जूहा. हुसेनगंज, महेशपुर, गौरा चुरियारा, मौजमाबाद, मोहम्मदपुर कला, सेनपुर, नारायणपुर, कमालपुर, हसऊपुर में परीक्षाफल वितरित किए गए। मलवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सचौली, सिकरोढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में जनप्रतिनिधियों ने परीक्षाफल थमाए। माध्यमिक शिक्षा के सहायक लेखाधिकारी आनंद विक्रम ¨सह ने बिरनई एनपीआरसी में परीक्षाफल वितरित कराया। मुराइनटोला व इंग्लिश माडल स्कूल में डायट प्राचार्य रविशंकर ने बच्चों को परीक्षाफल और पुरस्कार दिए। प्राथमिक पुर बुजुर्ग, प्राथमिक-उच्च प्राथमिक भगवंतपुर, प्राथमिक-उच्च प्राथमिक त्रिलोकीपुर में परीक्षाफल पाकर बच्चे फूले नहीं समाए। खागा तहसील में एसडीएम बलराम ¨सह ने स्कूलों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में परीक्षाफल वितरित कराया गया। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि जिले में शासन की मंशा के अनुसार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नौनिहालों को परीक्षाफल और प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार दिए गए। ¨बदकी एसडीएम ने जिन दो स्कूलों के बंद होने की रिपोर्ट दी है। पूरे स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।
.......
दो स्कूलों में रही तालाबंदी
¨बदकी एसडीएम जेएन सचान ने क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक तेंदुली और उच्च प्राथमिक पहरवापुर में तालाबंदी पाई। इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई। वहीं प्राथमिक पहरवापुर में नीलम भदौरियों के संयोजकत्व में आयोजित स्कूल उत्सव की जमकर सराहना की। इसके अलावा खजुहा, देवमई, अमौली ब्लाक के स्कूलों में परीक्षाफल वितरण किया गया। खजुहा में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण ¨सह ने बच्चों को पुरस्कार देते हुए हौसला अफजाई की। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक छीछा, प्राथमिक कुम्हारनपुर में परीक्षाफल पाकर बच्चे चहक उठे।