इलाहाबाद : समय से पहले बंद हुआ स्कूल, टीचर नदारद, बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
इलाहाबाद । शनिवार की दोपहर निगोहां क्षेत्र के लालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी को समय से पूर्व ही स्कूल में ताला लगा मिला। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि स्कूल खुला था, लेकिन टीचर जल्द स्कूल बंद कर चले गये। इस पर बीडीओ ने बीएसए को जिम्मेदार टीचरों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।
स्कूलों में सुंदरीकरण अभियान के तहत हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी प्रशिक्षु आइएएस प्रेम रंजन सिंह ने दोपहर 1 बजे लालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान स्कूल में ताला लगा हुआ था और टीचर नदारद थे इस पर ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि स्कूल खुला था, लेकिन टीचर जल्द स्कूल बंद करके चले गये हैं। बीडीओ प्रेम रंजन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोपहर एक बजे स्कूल बंद था जबकि स्कूल को दो बजे बंद किया जाना चाहिए।
इस संबंध में एबीएसए राम नरायन यादव को जानकारी दे दी है साथ ही समय से पूर्व स्कूल बंद करने वाले जिम्मेदार शिक्षकों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख दिया गया है। वहीं इस संबंध में एबीएसए रामनरायन यादव से जब पूछा गया तो वो उनका कहना था कि जिम्मेदार शिक्षकों के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।