देवरिया : उत्सव मनाकर बच्चों को बांटा गया रिजल्ट कार्ड
जागरण संवाददाता, देवरिया: जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। विद्यालयों में उत्सव मनाकर अभिभावकों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्रों को रिजल्ट कार्ड दिया गया। रिपोर्ट कार्ड पाकर छात्र-छात्राएं खुश दिखे।
सदर बीआरसी परिसर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों में रिजल्ट कार्ड वितरित किया। जबकि पूमावि सिरजम में उत्सव का आयोजन कर कक्षा- 8 के छात्र-छात्राओं की विदाई तथा नवीन सत्र में नामांकन के लिए बच्चों तथा अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक विश्राम द्विवेदी की अध्यक्षता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सिरजम श्रीमती बेबी यादव द्वारा किया गया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान सभी छात्रों को रिजल्ट कार्ड वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती आभा श्रीवास्तव, ममता निखर, शारदा ¨सह, बरखा कटियार, राजकुमार कन्नौजिया, श्रीमती मंजू यादव, सुधीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में बैतालपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय छेरही में वार्षिक उत्सव का आयोजन कर कक्षा पांच के छात्रों को विदाई दी गई तथा नवीन सत्र में नामांकन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नंद किशोर मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान अमरेंद्र कुमार ¨सह द्वारा किया गया। छात्रों को रिजल्ट कार्ड का वितरण ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक समेत छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामपुर कारखाना में अंकपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिप्रेरणा शिविर, अभिभावक संगोष्ठी, नाटक मंचन आदि का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना के खंड शिक्षाधिकारी दयानंद चंद ने छात्राओं को अंक पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर अर्चना ¨सह, कीर्ति मिश्रा, निशा, सुमन ¨सह, अनीता राजन, विमला यादव, रामप्रवेश, कृष्ण चंद्र योगेश्वर नाथ तथा इस्लाम अंसारी आदि मौजूद रहे।