लखीमपुर खीरी : अब सुरक्षित रहेंगी आवासीय विद्यालय की छात्राएं, लंबे इंतजार के बाद अब नौरंगपुर आवासीय बालिका विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू
पलियाकलां (लखीमपुर) : लंबे इंतजार के बाद अब नौरंगपुर आवासीय बालिका विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू हो गया है। संपूर्णानगर स्टेट हाईवे से बिल्कुल सटे इस विद्यालय में अर्से से बाउंड्रीवाल की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके लिए तमाम औपचारिकता पूरी होने के बावजूद काम आगे नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। स्कूल के पिछले हिस्से में दीवार बनाना प्रारंभ कर दिया गया है।
करीब पांच साल पहले कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चहार दीवारी निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था, इसके लिए सभी औपचारिकता पूरी हो गईं, लेकिन बजट नहीं भेजा जा सका। इस वजह से चहारदीवारी नहीं बन पा रही थी। वार्डेन फूलमती देवी ने बताया कि विद्यालय बिल्कुल सड़क से सटा हुआ है, ऐसे में वहां कोई भी कभी भी प्रवेश कर सकता था। इसीलिए बाउंड्रीवाल निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इधर जिला प्रशासन ने बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया है। हालांकि अभी स्कूल के पिछले हिस्से में करीब 25 मीटर ही दीवार बनेगी। इसका काम पूरा होने के बाद आगे का काम भी शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होने बताया कि नौरंगपुर स्कूल में बाउंड्रीवाल की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही थी। फिलहाल स्कूल के पिछले हिस्से में ही दीवार बनाई जा रही है। वहां खेत, और बाग होने की वजह से सियार आदि विद्यालय में प्रवेश कर जाते थे। दीवार बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।