जौनपुर : ऐसे शिक्षक पर कारवाई होना ही चाहिए,महिला शिक्षक ने फासी लगाकर दी जान, साथी टीचर पर मानसिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप
जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में आज एक महिला शिक्षक ने घर के अदंर फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया । महिला द्वारा मौत को गले लगाये जाने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल किया तो उसके पास से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है। उस नोट में महिला लिखा है कि एक शिक्षक द्वारा काफी दिनो से मेरा मानसिक और अर्थिक शोषण कर रहा था जिसके कारण मै मौत को गले लगाने जा रही हूं।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव की निवासी ज्योति श्रीवास्तव पत्नी शम्भूनाथ श्रीवास्तव भदोही जिले में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थी। उनके साथ पास के ही सभाजीत यादव भी सहायक अध्यापक है। दोनो साथ में आते जाते दोनो में काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी। ज्योति का भाई सुधाकर कृष्ण ने आरोप लगाया कि कुछ पैसे के लेन देन को लेकर दोनो में तकरार शुरू हो गयी जिसके कारण सभाजीत हमेश मेरी बहन को आर्थिक और शारीरिक शोषण करने लगा आज से दस दिन पूर्व सभाजीत और उसकी बीबी घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ किया था। जिसके कारण ज्योति अवसाद में चली गयी थी आज उसी के चलते फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह बात सुसाईड नोट में भी ज्योति ने कोड किया है।