लखनऊ : यूपी में इंटर और डिग्री कालेजों में तदर्थ शिक्षक होंगे रेगुलर, राजभवन के प्रवक्ता ने इन विधेयकों की मंजूरी की जानकारी दी
लखनऊ विशेष संवाददाता । राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को इंटर और डिग्री कालेजों में तदर्थ शिक्षकों को रेगुलर करने वाले संशोधन विधेयकों सहित पांच विधेयकों को मंजूरी दे दी है। अब ये विधेयक कानून बन जाएंगे। इन विधेयकों के कानून बनने से जहां सहायता प्राप्त इंटर कालजों में वर्षों से नियुक्त करीब दो हजार तदर्थ शिक्षक रेगुलर हो जाएंगे, वहीं सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों के रेगुलर होने से वंचित रह गए 38 प्रवक्ता भी रेगुलर हो जाएंगे। राजभवन के प्रवक्ता ने इन विधेयकों की मंजूरी की जानकारी दी है।