धरने की सफलता के लिए शिक्षकों ने झोंकी ताकत
सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 16 मार्च को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी ने पूरी ताकत झोंक दी है।
रविवार को बीआरसी लोटन में शिक्षकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि जनपद से 28 बसों से शिक्षक लखनऊ पहुंच कर अपनी ताकत का एहसास दिलायेंगे। कहा कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन सुविधा दिलाने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शुरू करने, एमडीएम मीनू से दूध हटाने, मृतक आश्रित कोटे में शिक्षक पद पर नियुक्ति देने सहित 22 सूत्रीय मांगो को लेकर संगठन ने 16 मार्च को लखनऊ में लक्ष्मण झूला मैदान में ऐतिहासिक प्रदर्शन का ऐलान किया है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब शिक्षकों ने अपनी एकत की पूरी तरह एकजुटता से दिखाई है तब-तब सरकारों को जायज मांग मानना पड़ा है। बच्चों की उपस्थिति एसएमएस से देना ग्रामीण परिवेश में तुगलकी फरमान के समान है। सरकार को ऐसे निर्णय वापस लेना ही पड़ेगा। शिक्षक धनंजय मिश्र, रवि पांडेय व राजेंद्र यादव को प्राशिसं की जिला कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया। इस दौरान सत्येंद्र मिश्र, र¨वद्र गौड़, रामाशंकर पांडेय, द्विजेंद्र पांडेय, इंद्रसेन ¨सह, सुधाकर मिश्र, श्रीमोहन आदि मौजूद रहे।