भदोही : विधानसभा का घेराव करेंगे मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी
कर्मचारी घेरेंगे विधान भवन
शिक्षणोतर कर्मियों ने बीटीसी प्रशिक्षण और पदोन्नति देने की उठाई मांग
ज्ञानपुर (भदोही) : प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोतर कर्मचारी संघ के बैनर तले रविवार को हरिहरनाथ मंदिर परिसर में जुटे शिक्षणोतर कर्मचारियों ने विधानसभा भवन लखनऊ के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की। चेतावनी दी कि आगामी माह तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वह घेराव करने को विवश होंगे। 1 वक्ताओं ने कहा कि मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हासिल किए शिक्षणोतर कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। कहा कि सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान वक्ताओं ने मृतक आश्रित कोटे से बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में स्नातक उत्तीर्ण शिक्षणोतर कर्मचारियों को बीटीसी प्रशिक्षण देकर टीईटी परीक्षा में बैठने की अनुमति देने, पदोन्नति करने की मांग की। 1 इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक करने की मांग की। कहा कि गत दिवस हुए धरना प्रदर्शन के पश्चात भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। चेतावनी दी कि आगामी माह तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आया तो वह विधानसभा भवन का घेराव करेंगे। इसके लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट होने पर जोर दिया गया।1 इस मौके पर नवीन श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, नारायण तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, सुशांत श्रीवास्तव, लक्ष्मीप्रसाद, शशिकांत पांडेय, दुर्गेश प्रसाद, सुनील कुमार, आशीष व अन्य थे।हरिहरनाथ मंदिर पर बैठक करते मृतक आश्रित शिक्षणोतर कर्मचारी।
📌 भदोही : विधानसभा का घेराव करेंगे मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_52.html