सिद्धार्थनगर : परिषदीय स्कूलों में मना उत्सव, बंटा अंकपत्र
सिद्धार्थनगर : पूरे जनपद में परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को समारोह पूर्वक बच्चों में रिजल्ट कार्ड वितरित किया गया। विद्यालयों में काफी चहलपहल रही। कई विद्यालयों को सजाया भी गया था। उस्का बाजार विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह ने बच्चों में रिजल्ट कार्ड व पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक माहौल सृजित हुआ है। यहां न केवल योग्य शिक्षक कार्यरत हैं बल्कि बच्चों को निश्शुल्क यूनिफॉर्म , पुस्तक व मध्यांह भोजन मिलता है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि वह पूरे जिले के विद्यालयों में अध्यापकों की ससमय उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन अवश्य करायें । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनकी है। कार्यक्रम को बीईओ व्यास देव, पूमाशिसं के जिलाध्यक्ष अरुनेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सपा के विधानसभाध्यक्ष जौखन चौधरी, ग्राम प्रधान सतीश चौधरी ने भी संबोधित किया। अभय श्रीवास्तव, शिवपाल ¨सह, कनक, राजलक्ष्मी, अनुपम आदि मौजूद रहे। इसी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ससनी में सभासद आदर्श पांडेय ने बच्चों में रिजल्ट कार्ड वितरित किया। इस दौरान सीमा श्रीवास्तव, संगीता, वंदना त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। नौगढ़ विकास क्षेत्र के पूमावि बसौनी में डायट के प्राचार्य रामकृपाल मौर्य ने सह समन्वयक अरुण ¨सह व प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र ¨सह की उपस्थिति में बच्चों में प्रगति रिपोर्ट वितरित किया। प्राथमिक विद्यालय नौगढ़ में सभासद सुरेश ¨सह ने बच्चों को रिजल्ट कार्ड बांटा। हुस्नआरा, साधना श्रीवास्तव, नीलम यादव, सोनम कसौधन मौजूद रहे। बढ़नी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामदत्तगंज में सभासद सतीश चंद्र शर्मा व प्राशिसं के जिला मंत्री योगेंद्र पांडेय ने बच्चों में रिजल्ट कार्ड व पुरस्कार बांटा।