लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय में सीबीआई ने छापेमारी कर प्रधानाचार्य के पति को घूस लेते दबोचा
लखनऊ। कानपुर चकेरी के केंद्रीय विद्यालय- 2 में कल रात सीबीआई टीम ने छापा मारकर विद्यालय की प्रधानाचार्य के पति व व्यायाम शिक्षक को नौकरी के नाम पर एक महिला से 15 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है। स्कूल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे है। स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई की जानकारी से इंकार कर रही है।
चकेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 की प्रधानाचार्य के पति मिलन कांत द्विवेदी के खिलाफ बर्रा की वंदना शुक्ला ने नौकरी दिलाने के नाम पर घूस लेने की शिकायत की थी। पीडि़ता ने काल डिटेल से लेकर रिकार्डिग तक सीबीआई को मुहैया करायी है। जिसके आधार पर सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने जांच के बाद शनिवार को कालेज में छापा मारा। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी मिलन कांत द्विवेदी रक्षा प्रतिष्ठान में कार्यरत है और उसका साथ देने वाला केंद्रीय विद्यालय में व्यायाम शिक्षक पंकज तोमर है। यह लोग नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपए लेने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं करा रहे थे और वेतन का तीस प्रतिशत एडवांस मांग रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने वंदना की शिकायत व साक्ष्यों के आधार पर दोनों को 15 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। सीबीआई टीम दोनों को साथ ले गई है।