फैजाबाद : प्राइमरी स्कूल में बाइकर्स गैंग ने दो शिक्षिकाओं को लूटा, महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित हैंसा गांव सभा में स्थित है प्राथमिक विद्यालय
फैजाबाद। महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित हैंसा गांव सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में घुसे बाइकर्स गैंग के लुटेरों ने दो शिक्षिकाओं से तमंचे के नोक पर सोने के जेवरात लूट लिए। बच्चों के मौजूदगी में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई और बच्चे सहम गए। लुटेरों के फरार होने के बाद घबड़ाई शिक्षिकाओं ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे एसओ महाराजगंज बृजेश सिंह ने जांच-पड़ताल करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूराबाजार विकास खंड के हैंसा गांवसभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका श्रीमती अंजू सिंह व आंगनवाड़ी कार्यकत्री सावित्री पांडेय बच्चों के साथ मौजूद रहीं। शिक्षिकाओं ने बच्चों को काम देने के साथ स्वयं कापियां जांच रहीं थी। करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार तीन युवक विद्यालय पहुंचे और बाइक बाहर रोककर कुछ देर खड़े हुए और उसके बाद विद्यालय में घुस गए। तीन युवकों को विद्यालय में आता देखकर सहायक अध्यापिका अंजू ने पूछताछ करनी चाही तो युवकों ने तमंचा निकाल लिया और अध्यापिका के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री को कवर कर जान से मारने की धमकी देते हुए पहने हुए जेवरात उतारने को कहा। लुटेरों की धमकी का बच्चों ने विरोध किया तो लुटेरों ने उनके तरफ असलहा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। बच्चों को निशाना बनाए जाते देख दोनों शिक्षिकाओं ने अपने जेवरात उतार दिए जिसे लेकर लुटेरे फरार हो गए। सहायक अध्यापिका अंजू सिंह ने बताया कि तीनों लुटेरे करीब 22 से 25 वर्ष की उम्र के थे जो वारदात से पहले विद्यालय के बाहर खड़े रहे जिसे ध्यान नहीं दिया गया और उसके बाद विद्यालय में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।लुटेरों के जाने के बाद घबराई शिक्षिकाओं ने सहमे बच्चों को संभालते हुए पुलिस को सूचित किया। विद्यालय में घुसकर शिक्षिकाओं के साथ लूटपाट की वारदात की सूचना पर एसओ आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।
🌑 प्राइमरी के मास्टरों पर चोर उच्चकों का भी खतरा बढ़ा क्या होगा रामा रे........
जवाब देंहटाएं📌 फैजाबाद : प्राइमरी स्कूल में बाइकर्स गैंग ने दो शिक्षिकाओं को लूटा, महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित हैंसा गांव सभा में स्थित है प्राथमिक विद्यालय
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_551.html