इलाहाबाद : जिले भर के परिषदीय स्कूल में आयोजित ‘उत्सव कार्यक्रम’ में नौनिहालों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड बांटे गए
इलाहाबाद : जिले भर के परिषदीय स्कूल में आयोजित ‘उत्सव कार्यक्रम’ में विद्यार्थियों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड बांटे गए। अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए चालीस हजार विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापकों ने पुरस्कृत किया। करछना के खेखसा गांव स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में ‘उत्सव कार्यक्रम’ आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने विद्यार्थियों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने शिक्षकों से अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण कराने पर बल दिया। बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई करने की सीख दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। कहा कि घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों दाखिला परिषदीय स्कूल में कराने का अनुरोध करें। इससे पहले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक अनुग्रह नारायण सिंह व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद ने विद्यार्थियों को परीक्षा फल वितरित किया। साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला, जाह्लवी जोशी, शाहिद हुसैन, अंजली, गार्गी, विनोद आदि रहे।