लखनऊ : जर्जर प्राथमिक विद्यालयों की होगी मरम्मत, उप्र सरकार, लविवि के सहयोग से अंकुरम नामक कार्यक्रम शुरू
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के रूपांतरण के लिए आई केयर इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग से अंकुरम नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है। सीमित अवधि में ही कार्यक्रम की प्रतिबद्धता को देखते हुए इसमें, जिला प्रशासन, कॉर्पोरेट, शिक्षाविद, सामाजिक संगठन एवं लखनऊ स्थित कई प्राइवेट विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं।अंकुरम कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 100 प्राथमिक विद्यालयों में से 56 प्राथमिक विद्यालय बीकेटी, गोसाईंगंज, सरोजिनीनगर व चिनहट ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं। इन विद्यालयों में शौचालय, बिजली, पेयजल, बाउंड्री वाल जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए ग्राम पंचायतों को जोड़ा जा रहा है। विद्यालयों में अतिक्रमण व अराजक तत्वों का प्रवेश भी एक अहम मुद्दा है। इसी क्रम में जिला अधिकारी राज शेखर द्वारा सभी संबंधित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप जिलाअधिकारी, कॉर्पोरेट जगत के उच्च अधिकारी एवं जिले के अन्य अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कलक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सोमवार को हुई। जिसमें जिसमें अंकुरम कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से लागू करने में ग्राम प्रधान, स्थानीय समुदाय और अधिकारियों की विभिन्न भूमिकाओं पर चर्चा हुई तथा इन्हें और सक्रिय रूप से कार्य करने पर बल दिया गया। आईकेयर इंडिया के चेयरमैन अनूप गुप्ता द्वारा विद्यालयवार मुद्दों की सूची जिला अधिकारी को दी गई। डीएम ने सभी निर्माण व मरम्मत कार्य सीमित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।