यूपी बोर्ड की तर्ज पर होगी परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा
गोरखपुर. हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की तरह इस बार परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा कराए जाने की तैयारियां हो रही हैं। कक्षा एक में सिर्फ मौखिक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए पेपर-काॅपी भी विभाग ने मंगवाकर डायट में भेजवा दिया है।14 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं को कराने के लिए सरकार ने 25 लाख रुपये दिए हैं। इन रुपयों को परीक्षा कराने के लिए खर्च किया जाना है। इसमें पेपर-काॅपी से लेकर अंकपत्र वितरण तक शामिल है। धन मिलने के साथ ही विभाग ने परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर दी है। विभाग का दावा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर परिषदीय परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। पेपर-काॅपी आ चुका है। डायट से इसका वितरण किया जाने लगा है।नकल रोकने को सचल दस्ता भी!�विभाग ने परिषदीय परीक्षाओं को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सचल दस्तों का भी गठन किया है। बीएसए, लेखाधिकारी, डायट प्राचार्य के अलावा दो प्रशासनिक अधिकारी भी सचल दस्ता में शामिल रहेंगे। ये लोग सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही या नहीं।