कंप्यूटर अनुदेशकों पर चलीं लाठियां, भगदड़, विधानभवन घेरने जा रहे कई कंप्यूटर अनुदेशक घायलशिक्षक नेताओं ने की लाठीचार्ज की निंदा
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। मानदेय की मांग को लेकर हसनगंज स्थित ओसीआर पर धरना प्रदर्शन कर रहे कम्प्यूटर अनुदेशकों पर पुलिस ने उस समय लाठीचार्ज कर दिया जब वह विधान सभा घेरने जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज में कई कम्प्यूटर अनुदेशक घायल हो गए। पुलिस द्वारा अनुदेशकों पर लाठी चलाए जाने के विरोध में शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह, उमेश द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी ओसीआर गेट पर धरने पर बैठ गए। काफी मशक्कत के बाद जब कप्यूटर अनुदेशक की वार्ता प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से कराई गई तो वहां से मानदेय की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला। हालांकि अनुदेशकों ने यह कहकर धरना जारी रखा है कि जब तक मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। दरअसल, राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में करीब 4 हजार कम्प्यूटर अनुदेशक रखे गए थे। इनमें से डेढ़ साल पहले 2500 अनुदेशकों की सेवा भी समाप्त हो चुकी है। अब शेष 1500 कम्प्यूटर अनुदेशकों की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष साजदा पंवार ने बताया कि कम्प्यूटर अनुदेशक सहायता प्राप्प्त माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक के पद सृजित होने तक निश्चित मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन हर बार शासन व सत्ता में बैठे जिम्मेदारों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। अपनी मांगों को लेकर बुधवार को प्रदेश भर के कम्प्यूटर अनुदेशक ओसीआर बिल्डिंग के पास पहुंचे और धरना देने लगे।
बैरीकेडिंग तोड़ी और चली लाठी
कंप्यूटर अनुदेशकों ने पहले ही विधान सभा घेरने की घोषणा कर रखी थी। लिहाजा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए ओसीआर बिल्डिंग के गेट के पास ही बैरीकेडिंग कर रखी थी। धरना प्रदर्शन के बाद जैसे ही कंप्यूटर अनुदेशकों ने बैरीकेडिंग तोड़कर विधानसभा जाने की कोशिश की, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। एसोिएशन के महामंत्री अनिरुद्ध पांडेय के मुताबिक लाठीचार्ज में प्रदेश अध्यक्ष साजदा पंवार, इमरान खान, रामनाथ चौहान सहित कई पदाधिकारी व महिला अनुदेशक चोटिल हुए हैं। श्री पांडेय ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला अनुदेशकों से काफी अभद्रता भी की। बाद में धरने पर बैठे विधायकों के चलते गिरफ्तार किए गए अनुदेशकों को पुलिस ने छोड़ दिया।
शिक्षक नेताओं ने की लाठीचार्ज की निंदा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ राय सहित अन्य नेताओं ने अनुदेशकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। डॉ. राय ने कहा कि अपनी मांगों के लिए विधान सभा का घेराव कर रहे कंप्यूटर अनुदेशकों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करना निंदनीय है। आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षक साथियों के आंदोलन में संगठन उनके हर संघर्ष में उनके साथ रहेगा।
प्रमुख सचिव से वार्ता विफल
लाठीचार्ज की घटना के बाद कई शिक्षक विधायक ओसीआर गेट पर धरने पर बैठ गए। उसके बाद प्रशासन ने शिक्षक विधायक एवं अनुदेशकों के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार की वार्ता कराई गई। लेकिन वहां सिर्फ आश्वासन दिए जाने से पदाधिकारियों ने आंदोलन वापस लेने से इंकार कर दिया। एसोसिएशन के महामंत्री अनिरुद्घ पांडेय के मुताबिक अब कोरे आश्वासन से काम नहीं चलेगा। जब तक मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं कराई जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा।