कासगंज : शिक्षिका से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता का मामला गर्माया
कासगंज (एटा) : शिक्षिका से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता का मामला गर्मा गया है। जिला प्रशासन ने भी जांच शुरू कराई है। इधर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा।
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान ¨सह से सिढ़पुरा विकास खंड के गांव नगला बंजारा के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षिका प्रीती ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी पीके ¨सह उत्पीड़न पर आमादा हैं। बीएसए से शिकायत करने के बाद यह शिक्षिका जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। इस कार्यालय में भी शिक्षिका ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा पूर्व में भी सिढ़पुरा विकास खंड के कुछ शिक्षक उत्पीड़न करने और एक शिक्षिका चरित्रहीनता का आरोप खंड शिक्षा अधिकारी पर लगा चुकी है। उस समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान ¨सह ने खंड शिक्षा अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। अब इस शिक्षिका की शिकायत के बाद विभागीय जांच शुरू हुई है। बीएसए स्वयं इस जांच को कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी स्तर से भी प्रशासनिक जांच कराई जा सकती है। अपर जिलाधिकारी बालमयंक मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें हुई है। वह इसकी जांच करा रहे हैं।
आज ज्ञापन के बाद शुरू करेंगे धरना
प्राथमिक शिक्षक संघ ने सिढ़पुरा के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ¨सह को गैर जनपद में भेजे जाने की मांग की है। संघ इस बावत सोमवार को जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन को ज्ञापन देकर और उसके यदि संतोषजनक कार्रवाई न हुई तो शिक्षक संघ धरना देगा। संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव, महामंत्री खूबेंद्र लोधी आदि ने रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की है।
📌 कासगंज : शिक्षिका से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता का मामला गर्माया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_623.html