संतकबीर नगर : उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे टीईटी अभ्यर्थी
संतकबीर नगर : ट्रेड यूनियन कौ¨सल के तत्वावधान में टीईटी उर्त्तीण अिर्भ्यथयों की बैठक हुई। खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल में काउंसि¨लग न होने पर रोष जताया। समस्या पर विचार विमर्श कर उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए रामफेर यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश चौबीस फरवरी को टीईटी पास अभ्यर्थियों के हित में गया है। अब याचिका दाखिल करना आवश्यक हो गया है। नियुक्ति होने तक एकजुटता से तन,मन, धन से संघर्ष करना होगा। यहां एक स्वर में अस्सी सदस्यों ने रामफेर यादव को याची बनने का संकल्प लिया।
बैठक में ट्रेड यूनियन कौंसिल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामभरजन यादव, एडवोकेट विशाल श्रीवास्तव, विकास यादव, ओमेंद्र कुमार गौतम, अर¨वद राय, हेमंत कुमार ¨सह, दिलीप यादव, विजय कुमार, अभिषेक मिश्रा, कृष्णा शर्मज्ञ, प्रदीप यादव, पवनेश ¨सह, राजकुमार वर्मा, शाहिद अली, अर¨वद ¨सह, अशोक ¨सह, रमेश चंद्र, विनोद चौधरी, मसूद आलम, बृजेश कुमार चौधरी, इश्तियाक अहमद, बृजेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
--------------
बैठक तेरह को
-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की अगली बैठक तेरह मार्च को खलीलाबाद में होगी। बैठक में संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी। यह जानकारी रामफेर यादव ने दी।
📌 संतकबीर नगर : उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे टीईटी अभ्यर्थी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_65.html