बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। विभागीय कार्यो के प्रति लापरवाही करने व विभाग द्वारा जारी की गई नोटिस का जवाब न देने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने दो प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला की आख्या व विद्यालय का बजट खर्च कर पर्याप्त कार्य न कराने, विद्यालय में शिक्षण कार्य न करने आदि के चलते उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहरामाफी के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार झा को निलंबित कर दिया है। इसी तरह विभागीय धन का गबन करने, अधिकारियों का निर्देश न मानने व अपने कार्यो का निर्वाहन न करने के चलते गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सदवापुर के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार श्रीवास्तव एवं वित्तीय अनियमितता करने, बिना सूचना विद्यालय से गायब रहने, उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन न करने व अपने दायित्वों का निर्वाहन न करने के चलते पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव को भी निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबन अवधि के दौरान तीन अध्यापकों को उनके विद्यालय से ही संबंध कर मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी रेहार बाजार, गैंसड़ी व पचपेड़वा को सौंपी है। साथ ही उन्हें संबंधित प्रकरण में 15 दिनों के भीतर अपनी आख्या प्रस्तुत करने को भी कहा है।