प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति, दर्जनभर को चेतावनी
महराजगंज : खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.पी. गोंड़ ने सोमवार को क्षेत्र के चार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जहां एक प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति की, वहीं करीब एक दर्जन शिक्षकों को लापरवाही व फर्जीवाड़े के लिए चेतावनी दी। अधिकांश विद्यालयों पर ड्रेस पंजिका न बनने तथा मिड-डे-मील में फर्जीवाड़ा पाया गया।
पूर्वान्ह ठीक 11.15 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी गोंड़ ने प्राथमिक विद्यालय बाली का निरीक्षण किया। कुल पंजीकृत 163 बच्चों में मात्र 28 बच्चे ही वार्षिक परीक्षा देते मिले। जबकि प्रधानाध्यापक भगवान लाल ने बताया कि 83 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, साथ ही एमडीएम में प्रतिदिन 89 बच्चों की हाजिरी दिखाते हुए फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। यही नहीं निरीक्षण में पाया गया कि ड्रेस पंजिका बनी ही नहीं है। इस घोर अनियमितता के लिए तैनात प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति की, जबकि अन्य शिक्षक राहुल देव, आभा ¨सह, सविता पाण्डेय व भुवनेश्वरी मिश्रा को चेतावनी दी गई कि छात्रों की उपस्थिति का सही अंकन करें। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पिपराकाजी में पंजीकृत 197 छात्रों में 125 ही उपस्थित होकर परीक्षा देते मिले। जबकि शिक्षक तेज प्रताप ¨सह द्वारा सभी बच्चों की परीक्षा देने वाले छात्रों में उपस्थिति दर्ज कर दी गई थी। जिसके लिए उन्हें कठोर चेतावनी दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा काजी में पंजीकृत 65 छात्रों में 51 छात्र ही परीक्षा देते मिले। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कपिया के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्यामा ¨सह उपस्थित मिले। लेकिन शिक्षिका दीपा भारती अनुपस्थित मिली, जिनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। इस विद्यालय पर पंजीकृत 154 में 144 छात्र ही परीक्षा दे रहे थे। इस विद्यालय में भी 136 छात्रों का गलत रूप से एमडीएम बनाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। विद्यालय के ड्रेस पंजिका रजिस्टर में न तो बिल बाउचर लगा मिला और न ही किसी जिम्मेदार के हस्ताक्षर। विद्यालय का फर्श टूटा हुआ तथा बच्चों में शिक्षा का निम्न स्तर पाया गया। जिसके लिए तैनात शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी।