लखीमपुर-खीरी : अनुदेशकों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, एक अप्रैल को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का किया ऐलान
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखीमपुर-खीरी। उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की मांगें पूरी ने होने पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। अनुदेशकों ने एक अप्रैल को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की बात कही है। बीते शुक्रवार को पीके इंटर कालेज में हुई बैठक में अनुदेशकों ने यह ऐलान किया है। अनुदेशक प्रिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी। उन्होंने सभी अनुदेशकों से 28 मार्च को लखनऊ चलने का आह्वान किया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुदेशक प्रिया ने कहा कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशक पिछले तीन सालों से अपनी सेवायें दे रहे हैं। शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिये अनुदेश भरपूर कोशिश कर रहे है। इसमें उनकों काफी परेशानियां आ रही है। अपनी मांगों को लेकर अनुदेशक मुख्यमंत्री के पास गए थे। लेकिन उन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अनुदेशक अपने हक के लिए लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले चार मार्च से आमरण अनशन चल रहा है।
लेकिन अभी तक अनुदेशकों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे सभी अनुदेशक आहत है। इसको लेकर अनुदेशकों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सभी अनुदेशकों ने इच्छा मृत्यु मांगी है। ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि सभी अनुदेशक एक अप्रैल को अपनी इच्छा से आत्मदाह करेंगे। इस मौके पर अजीत, रमनदीप कौर, कीर्ति सिद्धार्थ, अनुपमा वर्मा, सीमा बानों, बबिता वर्मा, अंजनी गुप्ता, बिन्दु, रूबी यादव, अनीता सिंह, जहाँ आरा, सोनी, प्रीति सिंह, आनन्द कुमार, ज्योति शुक्ला, शाजमीन अंसारी समेत सभी अनुदेश शामिल रहे।