लखीमपुर खीरी : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान, मंडल के विजयी भी हुए सम्मानित, आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम, बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी किया डांस
पलियाकलां-खीरी। राज्य एवं मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली खेल प्रतिभाओं का रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मान किया गया। विजयी खिलाड़ियों की मेहनत, उनके प्रदर्शन और अब तक के सफर को याद करते हुए शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। उपहार देकर सभी का हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सराहना बटोरी। जबकि ढोल नगाड़ों की धुन पर बच्चों के साथ शिक्षक भी पूरे जोश में थिरके।मरूआ पश्चिम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ बीइओ भरत कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके बाद उन्होंने व विद्यालय की वार्डेन ललित कुमारी ने मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत कर लौटे मेधावियों को उपहार भेंट किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है, यह बात आज साबित हो गई। बच्चों की जीत के लिए उन्होंने व्यायाम शिक्षकों की मेहनत को जिम्मेदार ठहराया। गौरतलब हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुई थी। 200 मीटर दौड़ में सुमेरनगर तराई कृषि विद्यालय के छात्र दिलीप, 400 मीटर में मनीषा गुप्ता, 200 मीटर में पूजा ने सिल्वर जबकि ऊंची कूद में गोलू, रिले रेस में सुखदेव, विशाल, नौशाद, गोलू, गोला फेंक में कंचन ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इन खिलाड़ियों के अलावा मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने वाले मुरारखेड़ा के अर्जुन,मनीषा गुप्ता, सुमेरनगर के दिलीप, चंदन चौकी के संदीप, सुखदेव, विशाल, अरविंद, संदीप, नौशाद, राजमंगल, नाजरा खातून, संगीता, कंचन, मंजू आदि को उपहार भेंट कर हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर बॉ स्कूल की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी इस मौके पर गजब का जोश देखने को मिला। वे बच्चों के साथ ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरके। कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार मिश्र, रवींद्र कुमार, संतोष चौहान, रामाधार, मुकेश शुक्ला, धीरेंद्र प्रधान, सलामत अली, शहादत अली, अवध कुमार, रामप्रवेश, जयसिंह, अरूण मौर्य, जयप्रकाश, अरूण वर्मा, आफताब आलम, अरूण अवस्थी,चरन सिंह, अभिषेक आदि मौजूद रहे ।