कानपुर देहात : प्रांतीय पर्यवेक्षक ने देखा परिषदीय परीक्षा का हाल
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : मंगलवार को प्रांतीय पर्यवेक्षक ने सरवनखेड़ा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा की हकीकत देखी। रायपुर व सरवनखेड़ा स्थित जूनियर विद्यालय में अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई। सरवनखेड़ा जूनियर विद्यालय में अव्यवस्था मिलने पर शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।
परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की हकीकत जांचने के लिए गुरुवार को प्रांतीय पर्यवेक्षक रामस्वरूप विश्वकर्मा ने सरवनखेड़ा ब्लाक क्षेत्र में निरीक्षण किया। सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय रायपुर पहुंचे तो कक्षा दो के बच्चों को साढ़े दस बजे तक प्रश्नपत्र वितरण नहीं किये जाने की जानकारी हुई। इसपर उन्होंने नाराजगी जता प्रधानाध्यापिका लाली देवी को कार्रवाई की चेतावनी दी। बालक जूनियर विद्यालय सरवनखेड़ा में परीक्षार्थी बेतरतीब बैठे मिले। परीक्षा जैसा माहौल न देखकर उन्होंने नाराजगी जता शिक्षिका अनीता कुमारी पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। गोगूमऊ प्राथमिक व जूनियर, अहिरनपुरवा प्राथमिक विद्यालय आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एबीआरसी अर¨वद सेंगर मौजूद रहे।