बलरामपुर : शिक्षक व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते मार्च महीने में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों वेतन नहीं मिल सकेगा। ऐसे में शिक्षकों के होली का त्योहार फीका होता दिख रहा है। विभागीय अधिकारी इसके लिए शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहे हैं।
विभाग द्वारा फरवरी व मार्च माह में शिक्षकों के आयकर की गणना किए जाने व शिक्षकों के वेतन में उसकी कटौती किए जाने के बाद ही शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाता है, लेकिन शिक्षक व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अब तक आयकर आगणन सीट उपलब्ध न कराए जाने के चलते शिक्षकों को इस बार फरवरी माह का वेतन मिलने में देरी हो सकती है। वित्त एवं लेखाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बलरामपुर ब्लॉक के शिक्षकों को छोड़कर जिले के किसी भी शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों का आयकर आगणन विभागीय कार्यालय में अबतक जमा नहीं किया गया है। इसी के चलते इन शिक्षकों के फरवरी माह के वेतन का भुगतान अबतक नहीं किया जा सका है। बताया कि सामान्य शिक्षकों के अलावा दूसरे चरण में भी प्रशिक्षु शिक्षक से सहायक अध्यापक बने जिन शिक्षकों की फाइल समय से विभागीय कार्यालय में जमा हो चुकी थी। ऐसे लगभग सौ शिक्षकों को भी 15 मार्च तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।