जोर शोर से हो रही नया शिक्षा,सत्र शुरू करने की तैयारी : रिजल्ट तैयार करने का सोमवार है अंतिम दिन, बीआरसी पर चल रहा है परीक्षाफल बनाने का काम
डेली न्यूज़ नेटवर्कपलियाकलां-खीरी। एक अप्रैल से सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकालने और शिक्षा सत्र शुरू करने की तैयारी विभाग जोर शोर से कर रहा है। बीईओ से लेकर एनपीआरसी तक को सख्त हिदायत दी गई है कि सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दें, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस बीच बीआरसी पर परीक्षाफल तैयार करने का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। सोमवार को शिक्षकों के पास रिजल्ट तैयार करने का अंतिम दिन होगा। होली के अवकाश की वजह से वैसे भी कार्य में देरी हो चुकी है।बीते वर्ष से बदली हुई परंपरा के तहत परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू किया जाने लगा है। इस बार भी इसी तारीख को सत्र का आगाज किया जाएगा। पहले ही दिन से सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकालने की तैयारी है। जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने बताया कि गत दिवस जिला मुख्यालय पर बीएसए ने इस संबंध में बैठक ली थी। जिसमें बताया गया था कि 30 मार्च को बच्चों को रिजल्ट वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर समारोह का भी आयोजन होगा।
प्रत्येक विद्यालय में 500, न्याय पंचायत पर 2500 एवं बीआरसी पर 10 हजार की धनराशि विद्यालय उत्सव एवं स्कूल चलो अभियान के लिए भेजी गई है। 30 मार्च को होने वाले समारोह के निरीक्षण हेतु जिले भर में 10 टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि निर्देशों के तहत जो बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए उन्हें पास नहीं करना है वे पूर्व कक्षा में ही रहेंगे। सभी विद्यालय टाइम टेबिल बनाएंगे। क्लास बाहर नहीं लगेगी। बताया कि स्कूल चलो अभियान एक अप्रैल से जोर शोर से चलेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एक अप्रैल से एसएमएस के जरिए उपस्थिति की व्यवस्था लागू कीे जाएगी। इस बीच बीआरसी पर सोमवार को कापियां चेक करने व रिजल्ट तैयार करने का अंतिम दिन है। अब तक शिक्षकों की लापरवाही और होली अवकाश की वजह से कार्य काफी पिछड़ा हुआ है।