बागपत : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के शिक्षकों ने डीआइओएस दफ्तर पर प्रदर्शन कर जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत मूल्यांकन केंद्र पर दूसरे कालेज के अध्यापक को उपनियंत्रक बनाने का विरोध किया। बाद में कलक्ट्रेट पर डीएम को ज्ञापन दिया। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. उमेश चंद त्यागी व प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी ने मांग की कि जनता इंटर कालेज बड़ौत के वरिष्ठ अध्यापक को ही बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का उप नियंत्रक बनाया जाए।
प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर वरिष्ठ प्रवक्ता को चार्ज देने, जीपीएफ, पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, बकाया भुगतान के लंबित मामलों का निस्तारण कराने, साल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की जीपीएफ कटौती की मांग की। डीएम अजयदीप ¨सह ने कार्रवाई का अश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष तेजवीर ¨सह, प्रमोद प्रकाश शर्मा, अरुण मलिक, देवेंद्र ¨सह सोलंकी आदि शिक्षक मौजूद रहे।