गोरखपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश परीक्षा के दौरान नहीं मिलेगा अवकाश, प्रसूता और संयोगी अवकाश के अवकाश नहीं निरस्त किए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। बीएसए ने सतर्कता और सजगता भी बढ़ा दी है। फिलहाल, परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने के बाद ही शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। अब परिषदीय शिक्षक परीक्षा के दौरान 31 मार्च तक अवकाश नहीं ले सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार 14 मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षा की सफलता को लेकर इस दौरान परिषदीय विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों को किसी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाएगा। प्रसूता और संयोगी अवकाश के अवकाश नहीं निरस्त किए जाएंगे। इसके लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
📌 गोरखपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश परीक्षा के दौरान नहीं मिलेगा अवकाश, प्रसूता और संयोगी अवकाश के अवकाश नहीं निरस्त किए जाएंगे।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_83.html