जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : परिषदीय परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही अगले शैक्षिक सत्र की तैयारी के लिए शासन-प्रशासन पहले से सजग हो गया है। इस संबंध में स्कूल चलो अभियान की तैयारी शुरू हो गई हैं। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान एवं विद्यालय उत्सव मनाए जाने के संबंध में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयेाजित हुई। इसमें स्कूल चलो अभियान शैक्षिक सत्र 2016-17 को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय उत्सव को सफल बनाने के लिए जिला के समस्त विद्यालयों में जनपद अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्कूलों के लिए नामित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों के नियमित आगमन एवं नामांकन के लिए विशेष सुझाव दिये गए। उन्होंने निर्देश दिया कि नवीन नामांकन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का कक्षा एक में प्रवेश सुनिश्चित करना, प्रधान, प्रेरक, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य का प्रवेश में सहयोग लिया जाए। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय उत्सव को सफल बनाने के लिए अधिक उपस्थिति वाले बच्चों, उनके अभिभावकों तथा अच्छे शिक्षक व अच्छे रसोइयों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बच्चों को परीक्षाफल देकर उनके फोटोग्राफ सुरक्षित रखा जाए। अंत में जिला बेसिक अधिकारी राकेश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सदस्यों सें कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।