लखीमपुर खीरी : रविवार को भी खुले स्कूल, हुई परीक्षा की तैयारी, प्रश्नपत्रों को सहेजने और सिटिंग प्लान तैयार करने में जुटे रहे शिक्षक
पलियाकलां-खीरी। सोमवार से शुरू हो रही परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को भी क्षेत्र के समस्त विद्यालय खुले रहे। शिक्षकों ने प्रश्न पत्रों को सहेजने और सिटिंग प्लान तैयार करने में पूरा समय गुजारा। ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों समेत कुल 257 परीक्षा केंद्रों पर हजारों बच्चे परीक्षा देंगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या वार्षिक परीक्षा में सामान्य दिनों की अपेक्षा बच्चों का उपस्थिति प्रतिशत बढ़ेगा? फिलहाल तो इस बात में संशय ही नजर आता है।
जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में प्राथमिक स्तर के 148, उच्च प्राथमिक स्तर के 79 और दो सहायता प्राप्त केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 23128 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान ब्लॉक स्तर पर तीन और न्याय पंचायत स्तर पर 11 सचल दल तैनात रहेंगे। परीक्षा नकल विहीन व गंभीरतापूर्वक हो इसके इंतजाम किए गए हैं। इस बीच रविवार को भी सभी विद्यालय खुले रहे। जहां परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। मरूआ पश्चिम प्राथमिक विद्यालय में अरूण मौर्या शिक्षकों के साथ सिटिंग प्लान तैयार करते मिले। सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में सबसे बड़ी चुनौती छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।
दिलचस्प बात ये है कि पूरे साल भर अधिकांश विद्यालयों में 50 प्रतिशत या उससे भी कम उपस्थिति रही है ऐसे में सोमवार को पहले दिन की परीक्षा में विद्यालयों में कितने बच्चे मौजूद रहेंगे, ये देखना मजेदार रहेगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों को बच्चों के घरों में भेजकर उन्हें हर हाल में परीक्षा में शामिल करने के लिए लगाया गया है।